दुनिया जे टॉप-5 सबसे अमीर व्यक्ति (2020)

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर तो दोस्तों आज हम दुनिया के 5 सबसे अमीर आदमियों के बारे में जानेंगे और यह सभी जानकारियां वर्तमान समय (31 दिसम्बर 2020) तक की हैं।


दुनिया जे टॉप-5 सबसे अमीर व्यक्ति (2020)

5. मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के सह-संस्थापक हैं। यह सबसे कम उम्र के सेंटिनबिलियर (जिनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से अधिक है) हैं। कुल नेटवर्थ $104 बिलियन के साथ, वह पांचवें स्थान पर है।


दुनिया के टॉप-5 सबसे अमीर व्यक्ति (2020)

4. बर्नार्ड अर्नोल्ट

बर्नार्ड अर्नोल्ट LVMH Moet Hennessy Louis Vuitton' Company के Chairman & Chief Executive Officer और इस कंपनी के Main Shareholder हैं। इनकी कुल नेटवर्थ $105 बिलियन है।


3. बिल गेट्स

बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन कंपनी के सह-संस्थापक हैं जो कि एक समय दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी रह चुके हैं। इनकी नेटवर्थ $129 बिलियन है।


दुनिया के टॉप-5 सबसे अमीर व्यक्ति (2020)

2.एलोन मस्क

एलोन मस्क टेस्ला और स्पेस-X के संस्थापक हैं। यह टेस्ला कंपनी CEO भी हैं। इनकी नेटवर्थ $140 बिलियन है और यह इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं।


दुनिया के टॉप-5 सबसे अमीर व्यक्ति (2020)

1. जेफ बेजोस

जेफ बेजोस अमेजन कम्पनी के संस्थापक हैं और यह इस समय धरती के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनकी नेटवर्थ $187 बिलियन है।