स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर तो दोस्तों आज हम दुनिया के 5 सबसे अमीर आदमियों के बारे में जानेंगे और यह सभी जानकारियां वर्तमान समय (31 दिसम्बर 2020) तक की हैं।
5. मार्क जुकरबर्ग
मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के सह-संस्थापक हैं। यह सबसे कम उम्र के सेंटिनबिलियर (जिनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से अधिक है) हैं। कुल नेटवर्थ $104 बिलियन के साथ, वह पांचवें स्थान पर है।
4. बर्नार्ड अर्नोल्ट
बर्नार्ड अर्नोल्ट LVMH Moet Hennessy Louis Vuitton' Company के Chairman & Chief Executive Officer और इस कंपनी के Main Shareholder हैं। इनकी कुल नेटवर्थ $105 बिलियन है।
3. बिल गेट्स
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन कंपनी के सह-संस्थापक हैं जो कि एक समय दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी रह चुके हैं। इनकी नेटवर्थ $129 बिलियन है।
2.एलोन मस्क
एलोन मस्क टेस्ला और स्पेस-X के संस्थापक हैं। यह टेस्ला कंपनी CEO भी हैं। इनकी नेटवर्थ $140 बिलियन है और यह इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं।
1. जेफ बेजोस
जेफ बेजोस अमेजन कम्पनी के संस्थापक हैं और यह इस समय धरती के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनकी नेटवर्थ $187 बिलियन है।